चंडीगढ़, 17 मार्च। सेक्टर 23 स्थित श्रीमहावीर मंदिर मुनि सभा में होली महोत्सव के तहत होलिका दहन किया गया। इस अवसर पर होलिका का विशाल पुतला बनाया गया। विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ होलिका की पूजन किया गया, जिसके उपरांत होलिका दहन किया गया। आयोजन में उपस्थित लोगों ने अग्नि की परिक्रमा की और अपनी मंगलकामना कर प्रार्थना की।
इससे पूर्व श्रीमहावीर मंदिर मुनि सभा के पं. दीप शर्मा ने बताया होलिका महोत्सव के विषय में प्रकाश डाला और उपस्थित श्रद्धालुओं को राक्षस हरिण्यकश्यप, होलिका व भक्त प्रहृलाद कथा का श्रवण करवाया। उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि भगवान की भक्ति में शक्ति होती है अत: भगवान के भक्तों को कभी भी कष्ठ नही देना चाहिए और न ही उनका बूरा सोचना व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो दूसरों का बुरा करता है उसका भी बुरा ही होता है। जो दूसरों का भला करता है, उसका भी भला होता है।
इस अवसर पर सभा के प्रधान दलीप चंद गुप्ता सभा के उप प्रधान ओ.पी पाहवा, सांस्कृतिक सचिव पंडित दीप भारद्वाज, कार्यालय सचिव नंद लाल शर्मा व अन्य उपस्थित थे।