चंडीगढ़, 15 मार्च। बाबा श्रीगुरु माणिक नाथ के दर्शन हेतु यात्रा 30 मई को सेक्टर 45 सनातन धर्म मंदिर से शुरू होगी। यह जानकारी बाबा श्रीगुरु माणिकनाथ सेवा समिति के चेयरमैन तथा प्रतिष्ठित समाज सेवी भूपेंद्र शर्मा ने सेक्टर 45 में आयोजित एक बैठक के दौरान दी। इस मौके पर उनके साथ समिति के प्रधान रणवीर सिंह, महासचिव सुंदर लाल नौटियाल, उपप्रधान आलम सिंह भण्डारी, कोषाध्यक्ष दशरथ सिंह, उप कोषाध्यक्ष भरत सिंह राणा, कोषनिरिक्षक शोभन सिंह भण्डारी, सलाहकार रमेश प्रसाद जोशी, रमेश प्रसाद फोन्दनी,तेजेन्द्र फोन्दनी, शेर सिंह तथा कार्यकारणी सदस्यों में धीरेन्द्र प्रसाद बडोनी, सोहन सिंह मिश्रवाण, बृजमोहन, लक्ष्मण सिंह नेगी, सौगंध सिंह नेगी, प्रबिप्द्र सिंह नेगी उपस्थित थे।
भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि बाबा श्रीगुरु माणिक नाथ सेवा समिति कई वर्षों से बाबा जिनकी यात्रा का आयोजन करती आ रही है। कोरोना महामारी के कारण इस भव्य यात्रा को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी में पूरे नियमों का पालन करते हुए यात्रा का आयोजन 30 मई को सुबह 4 बजे किया जा रहा है। जो कि 5 या 6 बजे पट्टी डागर के कोठार गांव पहुंचेगी तथा अगले दिन सुबह 7 बजे बाबाजी के पवित्र स्थान के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि यात्रा से पूर्व बाबा श्रीगुरु माणिक नाथ की पूजा विधि विधान के साथ की जाएगी जिसके उपरांत यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस भव्य यात्रा में शामिल हो सकता है और इससे संबंधित जानकारी समिति सदस्यों से प्राप्त कर सकता है।