चण्डीगढ़, 14 मार्च। आईसीसीडब्लयू कर्मचारी यूनियन ने आईसीसीडब्लयू कर्मचारी प्रशासन के नकारात्मक मुलाजम विरोधी रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भारी संख्या में कर्मचारियों ने धरना कम रोष रैली की। कर्मचारियों को कर्मचारी यूनियन की प्रधान रेखा शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान सुनीता शर्मा, लखविन्द्र कौर, रेखा गोरा, बीना देवी संयुक्त सचिव, वन्दना शेखावत, बिहारी लाल महासचिव, फैडरेशान ऑफ यूटी कर्मचारी एण्ड वर्करज के महासचिव गोपाल दत्त जोशी, प्रधान रघबीर चन्द, उप प्रधान राजिन्द्र कटोच, हल्टीकल्चर एमसी के प्रधान हरकेश चन्द, गुरदीप सिंह आदिन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आईसीसीडब्लयू प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों को छ वर्षो से झूठे आश्वासन दे रहे हैं। कर्मचारियों की छ वर्षो में कोई भी मांग पूरी नहीं की गई जबकि महंगाई लगातार बढ़ रही है। कर्मचारियों के वेतन में छ वर्षो में एक रूपये की भी वृद्धि नहीं हुई। आईसीसीडब्लयू ने पूर्ण तौर पर भाई भतीजावाद लागू करके पूरा जंगल राज कायम कर रखा है। अधिकारी अपने ही किये हुए फैसलों को भी लागु नहीं करते है अगर कोई कर्मचारी आर टी आई एक्ट के अधीन मांगों के प्रति कोई जानकारी मांगते है तो एक्ट के अधीन बनती जानकारी भी नहीं दे कर पूर्ण तौर पर तानाशाह रवैया अपनाया है। यह भी कहा कि दिनांक 19 जनवरी 2011 को चण्डीगढ़ प्रशासक के सलाहकार को भी ज्ञापन दिया था परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। हैरानी की बात है कि आईसीसीडब्लयू में 95 प्रतिशत महिलाएं काम करती है परन्तु इस महंगाई में 7500 व 11000 रुपये वेतन देकर लगातार शोषण किया जा रहा है। कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिन अधिकारियों ने जिम्मेवारी संभाली है उनके पास संस्था व कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने का समय ही नहीं है। अधिकारी केवल अपना समय व्यतीत करने में लगे है।
अन्त में कर्मचारी यूनियन की प्रधान रेखा शर्मा धरने में शामिल हुए फैडरेशन की लीडरशिप व आईसीसीडब्लयू के कर्मचारियों का धन्यवाद किया व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों का हल जल्दी नहीं किया तो कर्मचारी ऑल इंडिया लेवल पर दिनांक 28 व 29 मार्च को की जा रही राष्ट्रव्यापी हड़ताल वाले दिन भी बाल भवन में रोष प्रर्दशन करेंगे। यह जानकारी महासचिव बिहारी लाल ने जारी एक विज्ञप्ति ने दी।