कपूरथला, 14 मार्च। श्री श्याम मित्र मंडल कपूरथला की ओर से फाल्गुन मेले के उपलक्ष्य में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का विराट संकीर्तन प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर कचहरी चौंक में आयोजित किया गया।फूलों से सजा दरबार सभी भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा।सैकड़ों भक्तगण अपने स्थान पर जमे रहे और बाबा की भक्ति में तल्लीन होकर भजनों की धुन पर नाचते नजर आए।इस संकीर्तन में सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने श्याम बाबा की पूजा-अर्चना की।श्याम प्रेमियों की ओर से समागम स्थल को रंग-बिरंगी लाइटों से सुशोभित किया गया। चले श्याम संकीर्तन में श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में लगकर श्याम प्रभु खाटू वालों के दरबार में शीश निवाया।प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर कचहरी चौंक में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्याम संकीर्तन में श्याम मित्र मंडल के प्रधान कैलाश नाथ अग्रवाल व सदस्यों ने पूजा अर्चना कर ज्योति प्रज्वलित की।
भजन गायक अविनाश शर्मा ने मधुर संगीत के साथ एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। अपने भावों से बाबा को रिझाने का प्रयास किया।अविनाश शर्मा ने श्याम बाबा की भक्ति से ओत प्रोत भजनों की प्रस्तुति दी। इसमें सबसे प्रमुख भजन श्याम तेरी चौखट पे आया हू हार के…प्रस्तुत किया। उसके बाद में मेरा श्याम बड़ा रंगीला मस्ती बरसेगी कीर्तन में, जलती रहे श्याम बाबा जोत तेरी जलती रहे..आदि भजनों से शर्धालुओ को निहाल किया। श्याम मित्र मंडल के प्रधान कैलाश नाथ अग्रवाल ने कहा कि कलियुग के अवतार श्याम प्रभु के दरबार में सच्ची श्रद्धा से जो शीश निवाता है, उसे कभी कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता है।
संकीर्तन के समापन पर आरती करते श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर बाबा के मुख्य सेवक शम्मी तरेजा, नव तरेजा, अंकुश कोहली, अदितीय भनोट, दीपक भनोट, विनोद आनंद, रोहित आनंद, सुनील कुमार, रवि कुमार लाडी, कृष्ण राजपूत, हर्ष शर्मा,चाहत चौहान,सुमित भूटानी,सचिन शर्मा.राहुल शर्मा, संजीव संधू, संतोष चौधरी, अंकुश अग्रवाल, शिव मंदिर कचहरी चौंक के प्रधान चोपड़ा, महासचिव विजय कुमार, मेयर कुलवंत कौर, नगर सुधर ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज भसीन, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य परषोतम पासी, पार्षद मनोज अरोड़ा, पार्षद जगतार झीता, शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया, यश कालिया, ब्लाक कांग्रेस के प्रधान दीपक सलवान, सत्यनारायण मंदिर के नरेश गोसाईं, शिव सेना पंजाब के उत्तर भारत के चेयमैन राकेश भार्गव, बजरंग दल के जिला प्रभारी बावा पंडित, रोहित अग्रवाल, अशोक जुल्का, मोनिका गोयल, श्याम मित्र मंडल फगवाड़ा के सदस्य और श्याम मित्र मंडल जालंधर के सदस्यों के इलावा बाला जी परिवार के सदस्य उपस्थित थे।