चंडीगढ़, 14 मार्च। चंडीगढ़ की समाजसेवी संस्था समस्या समाधान टीम चंडीगढ़ ने आज सेक्टर 33 में अपनी कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जिसे चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के चलते भंग कर दिया गया था I इस नयी कार्यकारिणी की नियुक्ति समाजसेवी प्रवीन की अध्यक्षता में की गई और सभी टीम सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया I इस नयी टीम में मुख्य तौर पर सरदार ओंकार सिंह सैनी को चेयरमैन, मनोज शुक्ला को अध्यक्ष, दिनेश दलेरे को महासचिव और शिशुपाल को खजांची के लिए चुना गया I इस मौके पर ओंकार सिंह सैनी ने कहा की हमारी टीम के सदस्य पिछ्ले कुछ सालों से समाज सेवा में बहुत अच्छा काम कर रही है और अब नयी टीम के साथ समाज सेवा के कार्यो को गति प्रदान करेंगे I