चंडीगढ़, 13 मार्च। उत्तराखंड जन चेतना मंच रजिस्टर्ड चंडीगढ़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार 20 मार्च 2022 को गढ़वाल भवन परिसर सेक्टर 29 चंडीगढ़ में युवा वर्ग को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। ट्राइसिटी चंडीगढ़ के सभी सामाजिक वर्ग को यह भली-भांति विदित है कि उत्तराखंड जन चेतना मंच अपने चिरकाल से ही समाज सेवा को समर्पित अनेकों प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए मंच रविवार 20 मार्च 2022 को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के सहयोग के अंतर्गत युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है रक्तदान महादान के इस एक छोटे से शब्द की महानता से तो सभी लोग परिचित है परंतु फिर भी सभी सामाजिक संस्थाओं का दायित्व बनता है कि हम दिन प्रतिदिन अपनी युवा पीढ़ी को रक्तदान महादान के महत्व के बारे में जागरूक करते रहे कि रक्तदान करने से आप अपनों की ही नहीं बल्कि कई मासूम जिंदगियों को बचाने में अपना अहम योगदान अदा कर सकते हैं इस प्रकार का उद्देश्य एक का नहीं बल्कि हर देशवासी का होना चाहिए तभी हम रक्त के प्रति अस्पतालों में जूझ रही कई सहाय जिंदगीयों को बचा सकते हैं मंच के मीडिया प्रभारी अजित सिंह रावत द्वारा बताया गया कि इस रक्तदान शिविर में ट्राइसिटी चंडीगढ़ की सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगण अपनी अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करते हुए उपस्थित रहेंगे इस उद्देश्य पूर्ति के लिए उत्तराखंड जन चेतना मंच सभी युवा वर्ग के रक्तदाताओं से विनम्र निवेदन करता है कि इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करें और रक्त के लिए अस्पतालों में जूझ रही अनेकों अनेक जिंदगीयों का सहारा बन कर पुण्य प्राप्त करें धन्यवाद।
यह जानकानी उत्तराखंड जन चेतना मंच रजिस्टर्ड चंडीगढ़ के मीडिया प्रभारी अजित सिंह रावत ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।