चंडीगढ़, 12 मार्च। होशियारपुर जिले के चौलांग रेलवे क्रॉसिंग के नज़दीक गायों की हत्या की घटना का गंभीर नोटिस लेते हुए पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस जघन्य अपराध के दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने के लिए राज्य के पुलिस प्रमुख को घटना की गहन जाँच करवाने के आदेश दिए हैं।
भगवंत मान ने डी.जी.पी. को हिदायत देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों को ऐसे अमानवीय कृत्यों को करने से रोका जाना चाहिए, ताकि कानून व्यवस्था को हर हाल में कायम रखा जा सके। उन्होंने कहा कि किसी को भी ऐसी घिनौनी कार्यवाहियों से राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को खऱाब करने की हरगिज़ इजाज़त नहीं दी जाएगी।
उन्होंने डी.जी.पी. को यह भी कहा कि गायों के सिर काट देने वाली दुखदायक घटना में शामिल पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी सख़्त कार्रवाई को सुनिश्चित बनाया जाए, जिससे ऐसे जघन्य कृत्यों में शामिल बाकी लोगों के लिए भी मिसाल पेश की जा सके। उन्होंने कहा कि इस अक्षम्य और बेहद शर्मनाक घटना के दोषियों को सख़्त सज़ा दी जानी चाहिए और इस जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।
भगवंत मान ने लोगों से अपील की कि वह व्यापक जनहित में इस स्थिति में संयम बरतें, क्योंकि राज्य पुलिस को पहले ही दोषियों के खि़लाफ़ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए जा चुके हैं।
इसी दौरान होशियारपुर पुलिस ने इस सम्बन्ध में एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है।