थाना बदलने की मांग को लेकर पार्षद गुरबख्श रावत के साथ सेक्टर 38-वैस्ट आर.डब्ल्यू.ए. का प्रतिनिधिमंडल मिला चंडीगढ़ के डी.जी.पी. से

चंडीगढ़, 11 मार्च। सेक्टर 38-वैस्ट आर.डब्ल्यू.ए. का प्रतिनिधिमंडल एरिया पार्षद गुरबख्श रावत के साथ चंडीगढ़ के डी.जी.पी. प्रवीर रंजन से मिला और सेक्टर 38-वैस्ट को मलोया पुलिस स्टेशन की बजाए सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन के साथ जोड़ने की मांग रखी। पार्षद गुरबख्श रावत ने डी.जी.पी. को बताया कि नई वार्डबंदी में पुनर्वास कॉलोनी को छोड़कर सैक्टर 38-वैस्ट को सेक्टर 39 और 40 के साथ जोड़कर वार्ड नंबर 27 बना दिया गया है। जबकि सैक्टर 39 और 40 सैक्टर 39 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आते हैं और सेक्टर 38-वैस्ट मलोया पुलिस स्टेशन के अंतर्गत। यदि एक म्युनिसिपल वार्ड के साथ एक ही थाना लगे तो विकास और सुरक्षा संबंधी योजनाएं अधिक बेहतर ढंग से बनाई जा सकती हैं।
सेक्टर 38-वैस्ट आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि सैक्टर 39 पुलिस स्टेशन सैक्टर 38-वैस्ट के बिल्कुल समीप है जबकि मलोया पुलिस स्टेशन जाने में सैक्टरवासियों को खासी मुश्किल होती है। आर.डब्ल्यू.ए. के सदस्य एस.एस. बराड़ ने कहा की पहले सैक्टर 38-वैस्ट सैक्टर 39 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ही आता था परंतु मलोया पुलिस स्टेशन बनने के बाद इसे उसके साथ जोड़ दिया गया।
डी.जी.पी. ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की उनकी मांग पर उचित कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी। डी.जी.पी. के निर्देशानुसार प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में एस.एस.पी. कुलदीप सिंह चाहल से भी मुलाकात की। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में आरडब्ल्यूए, सेक्टर 38-वैस्ट के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *