चंडीगढ़, 9 मार्च। सीमा सुरक्षा बल की महिला मोटर साइकिल सवार टीम को आज मुख्यालय विशेष महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पश्चिमी कमान, चंडीगढ़, लखनौर परिसर में संदीप सिंह, खेल एवं युवा मामले मंत्री, हरियाणा सरकार द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर वह मुख्य अथिति थे।
रैली को हरी झंडी दिखाने से पहले, संदीप सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और विश्वास जताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए की जाने वाली यह रैली अवश्य देश की महिलाओं की मानसिकता पर छाप छोड़ेगी। हरदीप सिंह, आईजी (एचआर एंड लॉजिस्टिक्स) बीएसएफ ने दर्शकों को मंत्री के प्रेरक जीवन कहानी और कप्तान के रूप में भारतीय हॉकी के स्तर को ऊपर उठाने किए गए उत्कृष्ट योगदान से अवगत कराया और बीएसएफ सीमा भवानी टीम और इसके प्रदर्शन के बारे में भी विस्तार से बताया।
महिला बीएसएफ कर्मचारियों को पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के साथ विभिन्न दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्रों में तैनात किया गया है और वह अपने पुरुष समकक्षों के समान सीमा पार अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन महिला प्रहारियों की उल्लेखनीय ताकत को प्रदर्शित करने के लिए 20 अक्टूबर 2016 को महिला ट्रिक राइडर्स की एक टीम का गठन किया गया और इसे “सीमा भवानी” नाम दिया गया। हाल ही में 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस पर बीएसएफ सीमा भवानी टीम ने राजपथ पर प्रस्तुति दी है।
मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2022 के अवसर पर, टीम सीमा भवानी, जिसमें 40 बीएसएफ महिला मोटर साइकिल सवार शामिल हैं, ‘रॉयल एनफील्ड’ के सहयोग से नई दिल्ली से अपनी यात्रा शुरू की है और उसी शाम चंडीगढ़ पहुंचे हैं। ये राइडर्स आगे चलकर कन्याकुमारी के लिए चंडीगढ़, अमृतसर, अबोहर, बीकानेर, जयपुर, गांधीनगर और बैंगलोर होते हुए 20 दिनों में 5,280 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए “महिला सशक्तिकरण” का संदेश फैलाएंगे।