चण्डीगढ़, 9 मार्च। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आज हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा के रनवे परिसर का निरीक्षण किया तथा रनवे पैड कंक्रीट की फाइनल लेयर के कार्य का शुभारंभ किया।
निरीक्षण के उपरांत शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि रनवे के द्वितीय चरण का कार्य प्रगति पर है। कंक्रीट की फाइनल लेयर 340 एमएम मोटी बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, चारदिवारी के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिस पर 17.86 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चारदिवारी का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने के निर्देश दिए।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि हिसार में हवाई अड्डï बनने से विकास के नए द्वार खुलने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के भी नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने अधिकारियों को द्वितीय चरण के तहत किए जाने वाले कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरे करने के भी निर्देश दिए।