चंडीगढ़ 8 मार्च। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आज मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रस्तुत किए गये वित्त वर्ष 2022-23 के 1,77,255.99 करोड़ रुपये के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस बजट में हर क्षेत्र के साथ सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।
उन्होंने कहा कि आज प्रस्तुत किए गए आम बजट अर्थव्यवस्था को न केवल वज्र जैसी शक्ति प्रदान करेगा बल्कि आने वाले वर्षों में प्रदेश के विकास को तेज गति प्रदान करने का आधार भी बनेगा। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट को सतत विकास लक्ष्यों के साथ जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में आर्थिक विकास और मानव विकास को बढ़ाने, ईज ऑफ लीविंग, गरीबों व वंचित समूहों के उत्थान और नई प्रौद्योगिकी को अपनाकर उत्पादकता बढ़ाने के साथ ही रोजगार व उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए वज्र मॉडल को प्रस्तुत किया गया है, जिसमें विकासात्मक शक्तियों की परिकल्पना की गई है।
उन्होंने कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण, किसानों की समृद्वि, डिजटलीकरण, सहित कई अन्य क्षेत्रों में विकास लाने की तस्वीर स्पष्ट दिखाई दे रही है। बजट में किसानों, कर्मचारियों, व्यापारियों व महिलाओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों पर ध्यान दिया गया है। इसके अलावा, बजट में बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों जैसे स्वायत संस्थानों पर भी विशेष ध्यान केन्द्रित है।