चंडीगढ़, 7 मार्च। बजरंग दल चंडीगढ़ महाराणा प्रताप प्रखंड की एक बैठक खेड़ा मंदिर इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा मे बजरंग दल संयोजक नरेंद्र बंसल की अध्यक्षता में हुई।
राकेश उप्पल ने बताया की इस बैठक में बजरंग दल से नए जुड़े कार्यकर्ताओं को संगठन की विस्तृत जानकारी एवं आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इसी बैठक में संगठन का विस्तार किया गया। जितेंद्र रावत ने बताया की जिसमें मुख्य रुप से महाराणा प्रताप प्रखंड में ऋषभ को बजरंग दल संयोजक, गिरीश चौहान सह संयोजक , हर्ष मिलन प्रमुख और दीपक को विद्यार्थी प्रमुख के दायित्व सौंपे गए। बैठक में उपस्थित राकेश उप्पल , रवि वर्मा, विकास रतूड़ी, जितेंद्र रावत, विपिन, अभीशेक, अशोक जोशी,गिरीश चौहान, हर्ष,दीपक इत्यादि सभी भाईयों ने ओम का उच्चारण कर अपनी सहमति दी।