चंडीगढ़, 7 मार्च। पंजाब पुलिस द्वारा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के मद्देनज़र सांझ के बैनर के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण सम्बन्धी शिक्षा पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं।
सभी जिलों में 02 मार्च से शुरू हुए समागमों में कैंसर जागरूकता भाषणों के अलावा महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच और मैडीकल कैंप लगाए जा रहे हैं, जो सप्ताह भर चलने वाले समागमों के बाद मंगलवार को समाप्त होंगे।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ए.डी.जी.पी.) कम्युनिटी अफेयरज़ डिवीज़न और अन्यों और बच्चों के विरुद्ध अपराध, वी. नीरजा ने बताया कि डी.जी.पी. पंजाब के दिशा-निर्देशों पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए 2मार्च, 2022 से महिलाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। एस.बी.एस. नगर, मलेरकोटला और बरनाला आदि जिलों में महिलाओं के लिए मैडीकल कैंप लगाए गए हैं, जिसमें स्वास्थ्य जागरूकता कैंप, पीड़ित राहत मुआवज़ा स्कीम, महिलाओं के अधिकारों और कार्य स्थालों पर यौन शोषण के विरुद्ध कानून आदि संबंधी इंटरऐकटिव सैशन शामिल हैं।
ए.डी.जी.पी.,वी. नीरजा ने कहा कि सभी जिलों के सीपीज़ एसएसपीज़ ने ग़ैर सरकारी संगठनों और सामाजिक गतिविधियों के तालमेल से डाक्टरी जागरूकता कैंपों और सैशनों का आयोजन करने के इलावा महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करने के लिए अपने-अपने जिलों के बढ़िया अस्पतालों के गायनीकोलोजिस्टों समेत डाक्टरों को न्योता दिया।
ए.डी.जी.पी. भी नीरजा ने कहा कि कैंसर जैसी ख़तरनाक बीमारियों की जल्द पहचान ही इसके समय रहते इलाज में मदद करेगी, इसलिए लक्षणों से अवगत होना और नियमित स्वास्थ्य जांच करवाना महत्वपूर्ण है।
इसके इलावा ए.डी.जी.पी. ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा शुरू किये गए “सशक्तिकरण के लिए शिक्षा प्रोग्राम के अंतर्गत ज़िला पुलिस द्वारा ग़ैर सरकारी संगठनों और सांझ सदस्यों के सहयोग से अलग-अलग स्कूलों में सैमीनार करवाए जा रहे हैं और छात्राओं को शैक्षिक सामग्री वितरित की जा रही है।
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मलेरकोटला और एस.बी.एस.नगर पुलिस द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों के निपटारे के लिए विशेष राहत कैंप लगाए हैं।
इसी तरह मोहाली पुलिस द्वारा ‘‘वॉक फॉर वीमेन’’ प्रोग्राम करवाया गया और 250 से अधिक व्यक्ति थाना सोहाना से एस.एस.पी दफ़्तर मोहाली तक 4 किलोमीटर की पैदल यात्रा में शामिल हुए।
ए.डी.जी.पी. ने बताया कि अमृतसर पुलिस द्वारा सरकारी मैडीकल कालेज, अमृतसर की एच.ओ.डी डॉ. अमृतपाल कौर के नेतृत्व में 18 डाक्टरों की टीम द्वारा महिला पुलिस मुलाजिमों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ कैंसर जागरूकता और महिला स्वास्थ्य सैमीनार करवाए गए।
उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब के सभी 382 पुलिस थानों में वीमैन हेल्प डेस्क स्थापित किये गए हैं जिससे महिला शिकायतकर्ताओं को पुलिस थानों में एक सुखद और सभ्य माहौल प्रदान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए एक विशेष हेल्पलाइन 181 विशेष तौर पर काम कर रही है जहाँ महिला अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकती हैं, उन्होंने कहा कि इन शिकायतों का निपटारा पंजाब पुलिस महिला मित्रों (महिला पुलिस अधिकारी) द्वारा थानों में स्थापित महिला पुलिस डैस्कों पर किया जाता है।
ए.डी.जी.पी., वी.नीरजा ने बताया कि सभी महिला हेल्प डैस्कों द्वारा उनके अधिकार क्षेत्र के थानों में 8मार्च से ‘‘महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की रिपोर्ट करें’’ विषय तीन दिवसीय जागरूकता कैंप लगाया जायेगा, जिसमें महिलाओं को महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून की विभिन्न धाराओं और उनके विरुद्ध किसी भी हिंसा की रिपोर्ट करने के लिए उत्साहित करने सम्बन्धी जागरूक किया जायेगा।