चंडीगढ़, 6 मार्च। पूर्व पार्षद जन्नत जहां ने वार्ड 4 के भगवानपुरा गांव के गुरुद्वारे में चुनाव के समय वादा किया था कि चुनाव का नतीजा चाहे कुछ भी हो मगर भगवानपुरा गुरुद्वारे के पूरे आंगन में सफ़ेद मार्बल लगवायगे ,शशांक भट्ट ने बताया की अपना वादा आज जन्नत जहां ने पूरा किया और सफेद मार्बल लगाने का काम अपने शुभ हाथों से शुरू किया भगवानपुरा की जनता ने हृदय से इस का आभार व्यक्त किया।