शीतला माता के ज्योति स्वरूप की निकाली शोभायात्रा,लोगों ने फूल बरसाकर किया स्वागत,मां के जैकारो से गूंजा शहर

कपूरथला, 6 मार्च। चैत्र माह के उपलक्ष्य में शीतला माता मंदिर जलौखाना की ओर से मां शीतला जी का ज्योति स्वरूप मां शीतला धाम,हिमाचल से श्री सत्य नारायण मंदिर में लाया गया। रविवार सुबह श्री सत्य नारायण मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद श्री शीतला माता मंदिर कमेटी जलौखाना की ओर से श्री शीतला माता जी के पावन ज्योति स्वरूप की विशाल शोभायात्रा श्री सत्य नारायण मंदिर से सुबह 7 बजे निकाली गई।शोभायात्रा श्री सत्य नारायण मंदिर से शुरू होकर श्री हनुमान मंदिर,पुराना अस्पताल, श्री पंच मंदिर, घंटाघर चौंक, कसाबां बाजार,अमृत बजार,खजानचीयां मोहल्ला,सूदां मंदिर,शेखां मोहल्ला,मोहल्ला लाहौरी गेट, जलौखाना चौंक से होते ज्योति स्वरूप को श्री शीतला माता मंदिर में विराजमान किया गया।उपरांत मां की भव्य आरती की गई।मां को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं का प्रशाद वितरित किया गया।ज्योति स्वरूप का विभिन्न स्थानों पर मोहल्ला निवासियों व विभिन्न मंदिरों के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा और लंगर लगाकर स्वागत किया।भजन मंडलियों ने मां की भेंटों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया गया।जगह-जगह श्रद्धालुओं की ओर से मां के पावन ज्योति स्वरूप की आरती भी उतारी गई।
मंदिर कमेटी के प्रधान पवन धीर, बबलू, हिमंत सेखड़ी, अशोक धीर ने बताया कि 14 मार्च से 26 अप्रैल तक विराजमान मां शीतला जी के ज्योति स्वरूप को लेकर घर-घर दुर्गास्तुति पाठ किए जाएंगे।पवन धीर ने बताया कि 25 मार्च को मां शीतला की अष्टमी मंदिर प्रांगण में मनाई जाएगी।शोभायात्रा में यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत,अकाली दल के हल्का इंचार्ज एडवोकेट परमजीत सिंह भाजपा जिला प्रधान राजेश पासी,पूर्व चेयरमैन व भाजपा जिला उपप्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल,भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पुरुषोत्तम पासी, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शाम सुंदर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य यग दत्त ऐरी,विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित,बजरंग दल के जिला प्रभारी राजकुमार अरोड़ा, विजय यादव, मोहित जस्सल, विश्व हिन्दू परिषद जिला प्रधान नारयण दास, अनिल वालिया, पवन शर्मा, विजय ग्रोवर, भाजपा जिला उपप्रधान एडवोकेट पियूष मनचंदा, समाज सेवक सुमित कपूर, आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन, व्यापर मंडल के प्रधान कंवर इक़बाल सिंह, विकास मोमी, कुलवंत सिंह औजला, सिमरनप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह विक्की, नरेश सेठी, कुमार गौरव महाजन, जित थापा, नरेश गोसाईं, श्री माता मंदिर कमेटी के सदस्यों में विजय मरवाहा, विनोद सेठी, गोरवाव सेठ, अनुल सेठ, पंकज अरोड़ा, सनी धीर, रमन शर्मा, सुनील कुमार, राहुल शर्मा, राकेश के आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *