चंडीगढ़, 4 मार्च। सेक्टर 23 स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा की वार्षिक सामान्य बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए सर्वसम्मति से सभा की नई कार्यकारणी सदस्यों की घोषणा की गई। जिसमें प्रधान पद के लिए दलीप चंद गुप्ता को 28वीं बार चुना गया। सभा के अन्य सदस्यों में उप प्रधान ओ.पी. पाहवा, सांस्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज, महासचिव संतराम कश्यप, संयुक्त सचिव जगदीश सरीन, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता तथा ऑडिटर नरेश महाजन को चुना गया।
इस अवसर पर सभा के नवनिर्वाचित प्रधान दलीप चंद गुप्ता तथा उप-प्रधान ओ.पी. पाहवा ने बताया कि सभा पूज्यपाद बह्मलीन श्री सतगुरू देव श्रीश्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि महाराज जी के बनाये गये नियमों की पालना कर रही है और भविष्य में भी उनके बताये गये सद्मार्ग पर अग्रसर रहेगी।