कपूरथला, 2 मार्च। कनाडा के कोनोला शहर में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात जिले के गांव सैदोवाल की युवती हरमनदीप कौर के सिर पर एक अंग्रेज ने राड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल हालत में उसे नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यह लड़की तीन साल पहले ही स्टूडेंट वीजे पर कनाडा गई थी, जिसे पढ़ाई पूरी करने के बाद सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली हुई थी। चार मार्च को माता-पिता अपनी बेटी को मिलने के लिए कनाडा जा रहे थे कि उससे पहल ही बेटी की मौत का समाचार आ गया। जानकारी अनुसार कपूरथला के गांव सैदोवाल निवासी युवती हरमनदीप कौर तीन साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी और पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिल गई थी। हरमनदीप कौर अपनी ड्यूटी पर तैनात थी कि इस दौरान एक सिरफिरा अंग्रेज आया, जिसने उसके सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से हरमनदीप कौर बुरी तरह घायल हो गई। उसे इलाज के लिए तुरंत कोनाल के नजदीकी अस्पताल दाखिल करवाया गया लेकिन सिर पर चोट ज्यादा होने की वजह से इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।