फार्म टूरिज्म के तहत ‘होम स्टे स्कीम-2021’ की हुई शुरुआत

Spread the love

चंडीगढ़, 2 मार्च। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने में पर्यटन के महत्व को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को विकसित करने के लिए उठाए गए व्यापक कदमों के तहत फार्म टूरिज्म को नये रूप में ढालते हुए ‘होम स्टे स्कीम-2021’ की शुरुआत की गई है।
राज्यपाल ने आज यहां आरंभ हुए हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में अपने अभिभाषण में यह जानकारी देते हुए कहा कि ‘होम स्टे स्कीम-2021’ के तहत लोग, विशेषकर छोटे किसान एक-दो कमरे बनाकर पर्यटकों को रख सकेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कालका से कलेसर तक पर्यटन हब विकसित करने के लिए भी ठोस कदम उठाए हैं। इसके अतिरिक्त, पंचकूला को टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने के लिए मोरनी में एडवेंचर स्पोट्र्स, टूरिज्म सर्किट रूट, माउंटेन ट्रेकिंग, बाइकिंग और पैराग्लाइडिंग सुविधाओं को विकसित किया गया है।

पर्यावरण संरक्षण
राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने की अपनी प्रतिबद्घता को पूरा करने के लिए पर्यावरण संरक्षण हेतु कारगर कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने वृक्षों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए 75 साल से अधिक आयु के वृक्षों के रखरखाव के लिए प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम शुरू की है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी पंचायतों की 10 प्रतिशत भूमि पर ऑक्सीवन स्थापित करने की पहल की गई है। प्रथम चरण में करनाल एवं पंचकूला में ऑक्सीवन स्थापित किए जा रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा पहली बार दुनिया के वेटलैंड्स मानचित्र पर उभरा है। राज्य के दो वेटलैंड्स को ‘रामसर सम्मेलन’ के तहत अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वेटलैंड के रूप में मान्यता मिली है। इनमें सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान व जिला झज्जर में भिंडावास वन्य जीव अभ्यारण्य शामिल हैं।

कला एवं संस्कृति
राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने भौतिक विकास के साथ-साथ गीता की इस महान धरा की सांस्कृतिक धरोहर को भी सुरक्षित रखा है। भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने और आने वाली पीढ़ियों को अपनी समृद्ध परम्पराओं से अवगत कराने के लिए कुरुक्षेत्र में हर साल अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म सिटी विकसित करने की दिशा में भी उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *