नशाखोरी के खिलाफ सरकार चलाएगी विशेष अभियान: डॉ. चौहान

Spread the love

करनाल, 1 मार्च। नशे और मादक द्रव्यों के खिलाफ हरियाणा सरकार ने एक सघन अभियान का आगाज किया है। इसके अंतर्गत ग्राम  और वार्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक गठित की जाने वाली कमेटियों के माध्यम से नशेड़ियों और नशे के कारोबारियों के विरुद्ध पहले से जारी मुहिम में तेजी लाई जाएगी। सरकार एनफोर्समेंट, एजुकेशन और इंगेजमेंट रूपी त्रिशूल का उपयोग कर नशे के तंत्र की कमर तोड़ने  का कार्य करेगी। यह जानकारी हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने दी। वह पंचकूला के अभयपुर ग्राम के युवा शक्ति संगठन द्वारा आयोजित एक सभा के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आर्य समाज मंदिर में यज्ञ का भी अनुष्ठान किया गया।
‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ के रूप में प्रारंभ किए गए राज्य सरकार के  प्रदेशव्यापी महाअभियान के साथ जुड़ने का ग्रामवासियों से आह्वान करते हुए डॉ. चौहान ने कहा कि नशाखोरी अब शहरों से होता हुआ गांव तक आ पहुंचा है। गांव के बच्चे अब इसके दुष्चक्र में फंसते जा रहे हैं। इसलिए इस पर काबू पाने के लिए हमें दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा और सरकार की मदद करनी होगी।
कार्यक्रम में मौजूद पर्वतारोही एसीपी ममता सौदा ने ग्रामवासियों को इस कार्य में पुलिस की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। समाजसेवी पीयूष जैन और आर्य समाज के आचार्य राजवीर भी इस अवसर पर ग्राम वासियों से रूबरू हुए और सफल कार्यक्रम के लिए सौरभ चौधरी और उनकी टीम को बधाई दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसीपी ममता सौदा थीं और डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में आरोग्य भारती के जिला संयोजक संदीप सिंघल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *