चंडीगढ़, 1 मार्च । चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्य पाल जैन ने आज महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न भागों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया, पूजा अर्चना की तथा वहां पर उपस्थित लोगों को भण्डारे व प्रसाद का वितरण भी किया।
जैन ने विकास नगर, मौली जागरा में शिव पार्वती सेवा युवा दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा लोगों में खीर का प्रसाद बांटा।
जैन ने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शिव बैकुंठ धाम मंदिर में भी पूजा अर्चना की तथा लोगों में लंगर भी वितरित किया।
उन्होंने सैक्टर 15-ए में वहां की वैडरज़ मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने वहां के स्ट्रीट वैडर्सज की समस्याओं को भी सुना। इन सभी स्थानों पर वहां के लोगों ने जैन का भव्य स्वागत किया तथा जैन ने इन समारोहों में लोगों द्वारा भारी संख्या में शामिल होने पर वहां के आयोजकों को बधाई दी।