स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की मीटिंग हुई, रोष प्रदर्शन में खेल विभाग के वर्कर्स भी होंगे शामिल

चंडीगढ़, 1 मार्च। स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की मंगलवार को वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई। मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि  कॉर्डिनेशन कमेटी की तरफ से दिनांक 4 मार्च को किए जा रहे रोष प्रदर्शन में खेल विभाग के वर्कर्स भी शामिल होंगे।
यूनियन के महासचिव आरके तिवारी ने मांग की है कि आउट सर्सेड वर्करों का पीएफ ठेकेदार से जमा करवाया जाए तथा डीसी रेट्स मे 11% होर बढोतरी की जाए, जेम पोर्टल के एग्रीमेंट के। अनुसार 15 छुट्टी लागू की जाए। क्लास फोर मुलाजिमों के प्रमोशन रूल बनाए जाए। आउटसोर्सड वर्करों की सैलरी समय पर दी जाए। वर्करों की बार बार ट्रांसफर कर के की जा रही हरासमेंट  तुरंत बंद की जाए। मीटिंग में सर्वसम्मति से यूनियन के प्रधान राजेश कुमार की सेहत ठीक नहीं होने की वजह से साथी लाभ सिंह को वर्किंग प्रधान नजूकत किया गया।
मीटिंग को कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के ,महासचिव राकेश कुमार, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट फील्ड वर्कर्स य यूनियन के प्रधान मामराज, महासचिव आरके तिवारी, कैशियर सुनील कुमार, धनी राम  के इलावा  इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एंप्लॉयीज एंड वर्कर्स यूनियन के प्रधान वीर सिंह ने भी संबोधन किया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव आरके तिवारी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *