चंडीगढ़, 1 मार्च। चंडीगढ़ यूथ एसोसिएशन एवं युगल बिहारी निकुंज मंदिर ने लगाया महाशिवरात्रि पर दूध ब्रेड पकोड़ा, कुट्टू के आटे के पकोड़े ,पालक पकोड़े का लंगर एवं हरि नाम संकीर्तन किया।
चंडीगढ़ यूथ एसोसिएशन प्रधान अंकित अरोड़ा, महामंत्री पवन पुरी ने बताया की सुबह से शाम तक लंगर चलाया गया, बहन उमा सारथी ने हरि नाम संकीर्तन किया महाशिवरात्रि के इस लंगर में धर्मवीर कोमल, राजू, रविकांत व्यास, शकील मोहम्मद, हिमांशु मेहता, अंकुर अग्रवाल, गगन मनचंदा, कुलविंदर सिंह, अनिल गोयल, विजय मेहरा ,मुकेश बंसल अमित आदि लोग ने लंगर में सेवा की।