दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग: ध्वनि गुप्ता

Spread the love

बहालगढ़, 28 फरवरी। रामेश्वर संस्थान, बहालगढ़ के तत्वावधान में क्षेत्र की अग्रणी शैक्षणिक संस्था रेणु विद्या मंदिर के प्रांगण में दिल्ली के व्यापारियों की समाज सेवी संस्था आप का प्रयास द्वारा दिव्यांगजन छात्रों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ रेणु विद्या मंदिर के संस्थापक नानक चंद गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
नानक चंद गुप्ता ने इस अवसर पर युवाओं का आह्वान किया कि दिव्यांगजन छात्रों के लिए स्वैच्छिक सेवा का समय निकालें ताकि समावेशी शिक्षा से समावेशी समाज के सपने को साकार किया जा सके। विशिष्ट अतिथि मुरारी लाल गोयल गुरुजी द्वारा छात्रों को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए उप निदेशक बिजेंद्र कुमार, उप प्राचार्या ज्योति तुषिर, शिक्षिका प्रिया ग्रोवर, रजनी, रंजू रानी, स्पेशल एजुकेटर सविता भारद्वाज तथा केंद्रीय विद्यालय बिहोली के शिक्षक परामर्शदाता राजेश वशिष्ठ को सम्मानित किया गया।
संस्था की निदेशक तथा जानी मानी समाज सेवी ध्वनि गुप्ता ने इस अवसर पर संस्था के 21 वर्ष पूरे होने पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। ध्वनि ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान संस्था द्वारा दिव्यांगजन छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए प्रयास किया गया है। छात्रों को कोरोना महामारी की दस्तक से पहले ऑनलाइन शिक्षण पद्यति से पढ़ाया जा रहा है। देश की प्रमुख परामर्शदात्री संस्था कॉउंसलरदोस्त के माध्यम से दिव्यांगजन छात्रों तथा अभिभावकों को मानसिक तथा भावनात्मक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया जा रहा है। ध्वनि ने बताया कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं जो सामाजिक उत्थान में भरपूर सहयोग दे सकते हैं। संस्था द्वारा भूतपूर्व छात्रों को रोज़गार के लिए मार्गदर्शन दिया गया है। ध्वनि गुप्ता के प्रयासों से कोरोना महामारी के दौरान 21 दिव्यांगजन छात्रों को रोज़गार प्राप्त हुआ है।
मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष उत्सव गुप्ता ने बताया कि छात्रों के लिए आधुनिक सभागार स्थापित किया जा रहा है तथा साथ ही संवदेना पार्क की स्थापना की जा रही है जिसमें छात्रों को स्पंदन और संवेदन जागृत करना सिखाया जाएगा। मोके पर खाटू श्याम जी महाराज का कीर्तन आयोजित किया गया तथा छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। दिल्ली की संस्था आप का प्रयास द्वारा छात्रों को सहयोग सामग्री वितरण किया गया तथा पर्यावरण संवर्द्धन के लिए 21 पौधे रोपे गए।
इस मौके पर कमल किशोर गुप्ता, पवन केडिया, मुकेश शर्मा, ऊषा मल्होत्रा, राजीव गुप्ता, अशोक गुप्ता, चंद्र शेखर गर्ग व अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी तथा शिक्षाविद ध्वनि गुप्ता तथा परामर्शदाता राजेश वशिष्ठ केवीएसगुरु द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *