अग्रवाल सभा चंडीगढ़ ने अपनी एंबुलेंस सेवा का किया विस्तार

चंडीगढ़, 27 फरवरी। अग्रवाल सभा चंडीगढ़ की ओर से अपनी समाजिक गतिविधिओं को जारी रखते हुए शहर वासियों के लिए एम्बुलेंस सेवा के साथ साथ शवों के लिए एयर कंडीशन कास्केट सुविधा शुरू की है। अग्रवाल सभा चंडीगढ़ की ओर से हमेशा ही अग्रवाल समाज के इलावा अन्य समाज की भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के साथ मानव जाति की सेवा और उत्थान के लिए योगदान डाला जाता रहा है। आज शुरू की गई इस एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन यहां सेक्टर 30 स्थित अग्रवाल भवन परिसर में अग्रवाल सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष नंद किशोर की ओर से किया गया। अग्रवाल सभा चंडीगढ़ के प्रेस सचिव डॉ शेखर सी जिंदल ने बताया कि सभा नेपहले से शुरू अपनी एंबुलेंस सेवा में और विस्तार करते हुए आज शुरू की गई इस एक और एम्बुलेंस सेवा के साथ साथ शवों के लिए एयर कंडीशन कास्केट सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि अग्रवाल सभा चंडीगढ़ सेक्टर 30 चंडीगढ़ ने शहर निवासियों की आवश्यकता महसूस करते हुए उपरोक्त दोनों सेवाएं शुरू करने का फैंसला लिया था। उन्होंने बताया कि शहर वासी जरूरत पड़ने पर अग्रवाल सभा की ओर से जारी किये गए टेलीफोन नंबरों +91-172-2657994 या + 91-9872283465 पर संपर्क कर सकते है। सभा द्वारा अपनी एंबुलेंस सेवा में जोड़ी गई एक अन्य एंबुलेंस सेवा के उद्घाटन के मौके पर सभा के अध्यक्ष नंद किशोर गोयल के इलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत पाल गुप्ता, महासचिव सुनील गुप्ता और सभा के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *