कपूरथला, 26 फरवरी। महीनों से चले आ रहे रूस यूक्रेन विवाद पर विश्वभर में चर्चा तब और शुरू हो गई जब रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। ऐसे में वहां रह रहे भारतीय व पढ़ाई कर रहे छात्रों की फिक्र भी देशभर के लोगों को सता रही है। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को सरकार से सक्रियता से यूक्रेन में काम कर रहे युवाओं और छात्रों को वापस लाने की बात कही है। आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा कि,यूक्रेन में हर जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। रूस ने हवाई हमलों में यूक्रेन के कई एयरपोर्ट ध्वस्त कर दिए हैं। इस कारण हवाई सेवा पूरी तरह से बंद हो गई है।दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण करीब बीस हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इनमें कारोबार करने वालों के साथ-साथ उच्च शिक्षा हासिल करने गए हुए भारतीय छात्र भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों एवं विद्यार्थियों को वहां से निकालने के काम को उच्च प्राथमिकता दे,क्योंकि उनके स्वजन काफी चिंतित हैं और उनकी यही मंशा है कि किसी न किसी तरह उनके अपने सकुशल स्वदेश लौट आएं। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय को भारत सरकार अविलम्ब लाने का काम करे।यूक्रेन में भारतीय छात्र एवं अन्य लोग काफी डरे-सहमे बंकर,फ्लैट आदि में छिप कर रह रहे है, उन्हें खाने हेतु भोजन एवं पीने के पानी के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। इंडियन ने भारत सरकार से आग्रह किया है, कि भारत के अधिकांश छात्र वहां मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत है, जिन्हें हर हाल में भारत सुरक्षित लाने एवं उनकी पढ़ाई ऑनलाइन कराने की मांग की है। इंडियन ने बताया कि आप आदमी के प्रदेश प्रधान भगवंत मान भी यूक्रेन में फंसे बीस हजार भारतीय के लिए काफी चिंतन है, अपनी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने यूक्रेन में फंसे बीस हजार भारतीय के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया।