चंडीगढ़, 25 फरवरी। हर साल की भांति इस साल भी महाशिवरात्रि देशभर में उत्साह व श्रद्धापूर्वक मनाने के लिए विभिन्न धार्मिक संगठन व मंदिर कमेंटियो ने कोविड- 19 को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है।
मनीमाजरा चंडीगढ़ के प्राचीन शिव ठाकुरद्वारा मंदिर के प्रधान दसिंदर पाल ने बताया की मंदिर मे रुद्राभिषेक, जलाभिषेक के अलावा श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो और कोविड-19 के पालन करते हुए दर्शन हो सके इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। दसिंदर पाल ने बताया की महाशिवरात्री के दिन हमारे मंदिर में काफी संख्या में लोग आते हैं इसलिए हमने उसके हिसाब से पहले ही तैयारी शुरू कर दी है ताकि किसी भी भक्त को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए।
मंदिर के प्रधान दसिंदर पाल ने बताया की महाशिवरात्री के दिन हमारे मंदिर में 1मार्च को मंदिर में दूध व फल की छबील लगाई जाएगी, सुबह 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा रात्रि 8 बजे चार पहर की पूजा शुरू होगी जो सूबह तक चलेगी और 2 मार्च को सुबह पांच बजे हवन एवं आरती होगी , नौ बजे भजन कीर्तन किया जाएगा उसके बाद भंडारा होगा।