चण्डीगढ़, 24 फरवरी। श्री गुरु रविदास सभा, पीजीआई कैम्पस, चण्डीगढ़ ने सतीश गर्ग को सर्वसम्मति से सभा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोनीत किया है। समाजसेवी सतीश गर्ग श्री नील कंठ धाम चेरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला-चण्डीगढ़ के चेयरमैन व श्री सत्य साईं ग्रामीण जागृति, चण्डीगढ के प्रधान है। इस अवसर पर श्री गुरु रविदास सभा, पीजीआई कैम्पस, चण्डीगढ़ के चेयरमैन डॉक्टर आरपी सिंह, प्रधान प्रेम चंद, सचिव राम चन्द्र व अन्य सभी सदस्यों ने सतीश गर्ग को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि सतीश गर्ग एक जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्होंने बहुत सारे नेक कार्य किए हैं। सभी ने उम्मीद जताई कि सतीश गर्ग के कार्यभार संभालने से सभा औऱ ज्यादा नेक कार्य करेगी।