यूनियन ने सफल हड़ताल के लिए बिजली कर्मियों को दी बधाई, सहयोगी संगठनों का भी जताया आभार

चण्डीगढ़, 24 फरवरी। निजीकरण के खिलाफ सफल हड़ताल के लिए यूटी पावरमैन यूनियन ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए सहयोगी संगठनों का आभार व्यक्त किया है। यूनियन ने कर्मचारियों का धन्यावाद करते हुए कहा कि लीडरशिप के विशेषकार प्रधान व महासचिव के आग्रह पर हड़ताल के बावजूद हवा, तुफान के फाल्ट के कारण बन्द बिजली को 22 फरवरी रात व 23 फरवरी की सुबह तक चालू कर दिया तथा प्रशासन के साथ समझौता होने के बाद 5 बजे तक सभी कर्मचारी डयूटी पर पहुंच गये। हड़ताल के चलते भी जान का जोखिम उठाकर कर्मचारियों ने सप्लाई नॉरमल की लेकिन उन्हें शाबसी की बजाय आर्मी को क्रेडिट देना उन्हें हतोत्साहित करना है क्योंकि कम्रचारियों ने जनता को हो रही दिक्कतों को देखते हुए बाधित बिजली चालू की।
यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह व महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत करने के बाद तय तारीख से पहले ही हड़ताल खत्म कर दी व तनाव का माहौल खत्म किया लेकिन कुछ अखबारों में छपी खबर के मुताबिक प्रशासन अगर किसी भी प्रकार की भडकाहट वाली कार्यवाही करेगा तो कर्मचारियों मेंु पुनः गुस्सा पनप सकता है। इसलिए सरकार को सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बातचीत के आधार पर कर्मचारियों की समस्यायें हल करनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की भड़काहट वाली कार्यवाही करने से बचना चाहिए। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *